आज हम अपनी वेबसाइट मैं एक्सक्लूसिव इंस्पिरेशनल & मोटिवेशनल Famous Elon Musk Quotes & Thoughts in Hindi, एलन मस्क के अनमोल विचार, लेकर आये है | क्या आप जानते है की एलोन मस्क कौन है? Elon Musk को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, Elon अमरीकी एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक, इंजीनियर, और आविष्कारक हैं ।
वह स्पेसएक्स, टेस्ला, न्यूरालिंक, ओपनएआई और बोरिंग कंपनी के सीईओ और संस्थापक हैं। कुछ लोग उन्हें स्टीव जॉब्स से भी ज्यादा प्रतिभाशाली मानते हैं क्यूंकि अब के समय मैं Elon Musk दुनिया मैं सबसे आमिर आदमी की लिस्ट मैं आते है ।
Elon Musk का जन्म 28 जून, 1971 को, दक्षिण अफ्रीका मैं प्रिटोरिया शहर में हुआ था | उनके पिताजी पेशे से एक इंजिनियर और माँ एक फेमस मॉडल थी | इनके माता-पिता का तलाक जब केवल एलोन 9 साल के थे तब हुआ था जिस वजह से एलन अपने papa के साथ रहने लगे | इसके अलवा Elon के 2 छोटे भाई बहिन भी थे |
केवल 12 साल की उम्र में एलोन ने अपने घर पर ही रहकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखकर गेम ड़ेवेलोप कर लिया जिसका नाम Blastar रखा गया और इसे 1984 मैं बनाया था |
मस्क ने 1999 में 22 साल की उम्र में अपनी पहली कंपनी ज़िप2 की स्थापना की। तब से, उन्होंने अपनी कंपनी की वैल्यू को अरबों डॉलर का बनाया है। 2012 में, उन्होंने X.com (बाद में इसका नाम बदलकर PayPal) बनाया, जिसे eBay द्वारा 2002 में 1.5 बिलियन डॉलर में अधिग्रहित किया गया था।
उन्होंने रॉकेटशिप भी बनाई है, इलेक्ट्रिक कारों को डिजाइन किया है और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीकों का आविष्कार किया है। उनका निजी जीवन विवादास्पद रहा है – उन्होंने कई तलाक और बेवफाई की है, और पिछले साल उन्होंने ब्रिटिश अभिनेत्री ग्रिम्स से सगाई कर ली। ये सभी उपलब्धियां काफी प्रभावशाली हैं, लेकिन यह उनके पहले के विचार हैं जो अब वास्तविक से दूर हैं।
मस्क एक सीरियल उद्यमी हैं, जिनके पास 30 से अधिक पेटेंट हैं। उनके पास तीन मानद डॉक्टरेट भी हैं: दो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से और एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से। हालाँकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्टवेयर विकास में की थी, लेकिन अब वे अपना अधिकांश समय अंतरिक्ष अन्वेषण के माध्यम से मानवता के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाते हैं।
एलन मस्क कंपनी Neura-लिंक ऐसी चिप बनाने के बहुत करीब है जिसे इंसानों के दिमाग में लगाया जायेगा और इसके जरिए जिसके मस्तिष्क के खराब हो चुके हिस्सों को फिर से ठीक किया जा सकता है | इसके अलवा आने वाले समय में दिमाग में ये चिप लगाकर आप जब चाहेंगे आपका मनपसंद संगीत आपके कानों में बजने लगेगा |
यानी संगीत सुनने के लिए आपको कोई अलेक्सा, मुसिक डिवाइस की जरुआत नहीं पड़ेगी | और यह सब करने के लिए जिस चिप ka सहारा लिया जायेगा उसका नाम है N 1 सेंसर | और ख़ास अछि बात कुछ दिनों बाद इस चिप का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जा सकता है |
नीचे हमने एक्सक्लूसिव इंस्पिरेशनल & मोटिवेशनल Inspirational & Motivational Elon Musk Quotes & Thoughts in Hindi, एलन मस्क के अनमोल विचार की लिस्ट को आपके लिए एकत्रित किया है | इसके आलवा ये Elon Musk Thoughts, कोट्स आपके नयी इनोवेशन, बिज़नेस और लाइफ मैं सक्सेस पाने मैं आपको Inspire करने मैं बेहद मदद करेगी |
देखे : Happy Fathers Day Wishes & Quotes from Daughter & Son
Contents
Elon Musk Quotes in Hindi/एलोन मस्क कोट्स
- अगर आप को किसी काम में असफलता नहीं मिल रही है इसका मतलब है कि आप नई चीजों का अविष्कार नहीं कर रहे।
- अगर आप कोई कम्पनी बना रहे हो तो यह एक केक बनाने की तरह ही है। आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेंगी।
- आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते हैं जब तक आप टोकरी को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
- आप जो सबसे अच्छी चीज बना सकते हैं उसे बनाने को लेकर अधिक कठोर होना चाहते हैं। तो उसमें वो हर एक चीज खोजिये जो गलत है और उसे ठीक करिए। नेगटिव फीडबैक लीजिये, खासकर मित्रों से।
- आपको कुछ कर गुजरना है तो आपको बहुत मोटीवेट होना होगा वरना आप हमेशा खुद को दुखी ही करते रहोगे।
- आपको कोई भी काम इसलिए नहीं करना चाहिए कि वे अलग हैं। उसकी जरुरत भी होनी चाहिए।
- एक बच्चे के रूप में मैं बस सवाल पूछता हूँ।
- कई सालों से टेस्ला के समर्थन कर रहे लोगों का मैं धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होने हमारा मुश्किल वक़्त में साथ दिया, जिन्होने हमारा अंधेरों में साथ दिया। आप सब को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं टेस्ला के बुरे वक़्त में खड़े हर व्यक्ति की तहे दिल से सराहना करता हूं।
- कभी भी नयी चीजें करने से नहीं डरना चाहिए।
- कुछ कर गुजरने के लिए आपको काफी प्रेरित होना होगा। अन्यथा आप बस खुद को दुखी कर लेंगे।
- कुछ लोग बदलाव को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन अगर आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो बदलाव जरुरी है।
- कोई जटिल काम करने के लिए ढेर सारे लोगों की भर्ती करना एक गलती है। संख्या कभी भी सही जवाब पाने में टैलेंट की कमी नहीं पूरी कर पाएगी। ये प्रोग्रेस को धीमा कर देगा और काम को आश्चर्यजनकरूप से महंगा कर देगा।
- चलो कुछ अलग सोचते हैं। और एक ऐसी संस्कृति विकसित करते हैं। जहाँ अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और असफल होना ठीक समझा जाए।
- छोटी सोच क्या होती है ? मुझे लगता है कि यह वास्तव में अपने दिमाग की एक मानसिकता है और कुछ नहीं। निर्णय आपको करना है।
- जब कोई काम करना बहुत ही जरुरी होता है। चीजें आपके विरोध में होने पर भी आप वो काम कर देते हैं।
- जब मैं कॉलेज में पढाई करता था तब मैं उन चीजों को करना चाहता था। जो इस दुनिया में बदलाव लाये और आज मैं वो सब कर रहा हूँ।
- जमकर काम करो, मेरा मतलब है कि आपको बस हर हफ्ते 80 से 100 घंटे एक हफ्ते में लगाने होंगे। यह सफलता की बाधाओं को बेहतर बनाता है। यदि अन्य लोग 40 घंटे एक हफ्ते में काम कर रहे हैं और आप 100 घंटे कर रहे हैं। तो आप जानते हैं कि जितना आप चार महीने में हासिल करेंगे उतना उन्हें हासिल करने में १ साल लग जायेगा।
- जितना हो सके, MBA करने से बचें। एमबीए प्रोग्राम लोगों को यह नहीं सिखाते हैं कि कंपनियों को कैसे बनाया जाए।
- ज़िद्दी होना भी जरुरी है। आपको तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आप हार मानने को मजबूर न हों।
- धैर्य एक गुण है, जो सफलता के लिए बहुत जरुरी है। मैं भी सीख रहा हूँ और यह बहुत कठिन है।
- नयी रणभूमि से डरो मत।
- पहले आपको ये मानना होगा कि कुछ संभव है, उसके बाद संभावना घटित होगी।
Elon Musk Thoughts in Hindi/एलन मस्क के अनमोल विचार
- पृथ्वी से मंगल के बीच पुनरुपयोग किए जा सकने वाले रॉकेट पर मेरी राय यह है कि वह रॉकेट, मंगल पर दुबारा भरा जा सकना चाहिए। यह सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आप वहां जाकर ईंधन भर रहे हैं, तो आपको यहीं से वापसी का ईंधन लेकर नहीं उड़ना पड़ेगा।
- प्रतिभा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह एक स्पोर्ट्स टीम की तरह है, जिस टीम के पास सबसे अच्छा व्यक्तिगत खिलाड़ी होता है, वह अक्सर जीतती है, लेकिन फिर एक गुणक होता है कि वे खिलाड़ी किस तरह से एक साथ काम करते हैं और जो रणनीति वे काम करते हैं।
- बहुत लम्बे समय तक नाराज होने के लिए यह ज़िन्दगी बहुत छोटी है।
- मुझे उन चीजों में दिलचस्पी है जो दुनिया में बदलाव लाती हैं। या जो भविष्य और चमत्कारिक नई तकनीक को प्रभावित करती हैं और जब आप इसे देखते हैं, और आप पसंद करते हैं और कहते हैं यह कैसे हुआ ?
- मुझे लगता है कि एक फीडबैक लूप का होना बहुत ज़रूरी है, जहाँ आप लगातार सोचते हैं कि आपने क्या किया है और आप उसे और अच्छे ढंग से कैसे कर सकते हैं ? मेरा मानना है कि ये एक सबसे अच्छी सलाह है। लगातार सोचो कि तुम चीजों को बेहतर ढंग से कैसे कर सकते हो और खुद से सवाल करो।
- मुझे लगता है कि साधारण लोगों के लिए असाधारण काम करना ज्यादा आसान होगा।
- मेरा मानना है कि पृथ्वी पर जीवन सिर्फ समस्याएं सुलझाने से बढ़कर होना चाहिए ये कुछ इंस्पायरिंग होना चाहिए, तब भी जबकि वो विकृत हो।
- मेरी प्रेरणा मेरे कम्पनी में यही रही है कि दुनिया में कुछ बदलाव आये।
- मेरी बड़ी गलती यह है कि मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को अधिक महत्व देता हूँ।
- मैं कंपनियों को बनाने के लिए कंपनियों को नहीं बनता, बल्कि चीजों को प्राप्त करने के लिए बनाता हूं।
- मैं चाहूंगा की मैं मंगल ग्रह पर मरुँ, बस से टक्कर हो जाने की वजह से नहीं।
- मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे डर नहीं लगता है। वास्तव में, मैं अपने भय को कम करना पसंद करता हूं क्योंकि यह बहुत विचलित करने वाला होता है और मेरे तंत्रिका तंत्र को हिला कर रख देता है।
- मैं हमेशा अपने द्वारा बनाई गई कंपनियों में अपना पैसा लगाता हूँ। मैं सिर्फ दूसरे लोगों के पैसे का उपयोग करने की पूरी बात पर विश्वास नहीं करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह सही है। अगर मैं ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हूं तो मैं दूसरे लोगों से कुछ निवेश करने के लिए नहीं कहूंगा।
- मैं हमेशा आशावाद रखता हूं, लेकिन मैं यथार्थवादी हूं। यह बड़ी सफलता की उम्मीद के साथ नहीं था कि मैंने टेस्ला या स्पेसएक्स की शुरुआत की। यह सिर्फ इतना है कि मुझे लगा कि वह करना ज्यादा जरुरी था।
- मैं हाई कांसेप्ट के बारे में अपना समय व्यतीत नहीं करता। मैं अपना समय इंजीनियरिंग और विनिर्माण समस्याओं को सुलझाने में बिताता हूं।
- यदि आप सह-संस्थापक या सीईओ हैं। तो आपको उन सभी प्रकार के कार्यों को करना होगा जो आप नहीं करना चाहते हैं। यदि आप अपने काम नहीं करते हैं, तो कंपनी सफल नहीं होगी कोई भी काम ऐसा नहीं जो आप ना कर सकें।
- यदि आप सुबह उठते हैं और सोचते हैं कि यह दिन आपका सबसे अच्छा दिन होने वाला है तो वह अच्छा ही होगा।
- यहाँ असफलता एक विकल्प है। अगर चीजें असफल नहीं हो रहीं हैं तो इसका मतलब आप ग्रोथ नहीं कर रहे हैं।
- या तो हम बदलाव होते हुए देख सकते है या फिर बदलाव का हिस्सा बन सकते हैं।
- लोग तब बेहतर काम करते हैं जब वे जानते हैं कि लक्ष्य क्या और क्यों है ? ये ज़रूरी है कि लोग सुबह काम पे आने के बारे में सोचें और अपना काम एन्जॉय करें।
- लोगों को इस बात का पता करना चाहिए कि वे किस चीज के बारे में भावुक हैं। इससे उन्हें और भी बहुत कुछ हासिल होगा।
- सिलिकन वैली से अच्छी दुनिया में कोई भी जगह स्टार्ट अप शुरू करने के लिए नहीं है। यह प्रतिभा के कुएं जैसा है। जहां पर असीम संसाधन मौजूद है। ये पूरा तंत्र नई कंपनियों के आगमन के लिए है।
Elon Musk Quotes & Thoughts in Hindi
- हमारी कंपनी टेस्ला का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि कभी ना खत्म होने वाली ऊर्जाओं पर कार्य किया जाए। इस कारण से हम प्रयास कर रहे हैं कि किस लक्ष्य को पाना है ?
- अगर आप कोई कम्पनी बना रहे हो तो यह एक केक बनाने की तरह ही है. आपको इसमें सारी सामग्री सही मात्रा में डालनी पड़ेंगी.
- अगर आपके लिए कुछ बहुत जरुरी है तो चीजे आपके विरोध में होने पर भी आपको उस चीज को करना चाहिए.
- असफलता एक विकल्प होता है. अगर कोई भी फेल नहीं हो रहा है तो समझ ले की वो उतना इनोवेट नहीं कर रहे.
- आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते है जब तक आप टोकरी को कण्ट्रोल कर सकते है.
- आप जो भी अच्छी चीजे बनाना चाहते है उसे बनाने के लिए संकल्पवान बने. उसमे जो भी चीज गलत है उसे खोजे और ठीक करे. अपने दोस्तों से नेगेटिव फीडबैक जरुर ले.
- आपको कभी भी तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक आपको हार मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाए.
- आपको कुछ कर गुजरना है तो आपको बहुत मोटीवेट होना होगा वरना आप हमेशा खुद को दुखी ही करते रहोगे.
- आपको कोई भी चीज इसलिए नहीं करनी चहिये की वे अलग है बल्कि उनका बेहतर होना भी जरुरी है.
- एक ही चीज है जिसका कोई अर्थ है और वह है ज्ञान के लिए प्रयास करना.
- कभी भी नयी चीजे करने से डरो मत.
- कोई भी कठिन काम को करने के लिए बहुत सारे लोगो को इकट्ठा करना जरुरी नहीं है. अधिक संख्या जरुरी नहीं की बेहतर ही रिजल्ट दे.
- चलो कुछ अलग सोचते है और एक ऐसा कल्चर विकसित करते है जहाँ अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और फ़ैल होना ठीक समझा जाए.
- जब मैं कॉलेज में पढता था तब मै उन चीजो में शामिल होना चाहता था जो इस दुनिया में बदलाव लाये और आज मैं वही करने में लगा हूँ.
- धैर्य बहुत बड़ा गुण है और मैं इसे सीख रहा हूँ. यह एक कठिन चीज है.
- बहुत जरुरी है की लोग सुबह काम करने के लिए जाए और उसे एन्जॉय करे.
- बहुत लम्बे समय तक नाराज होने के लिए ज़िन्दगी बहुत छोटी है.
- मुझे ऐसा लगता है की साधारण लोगो के लिए किसी असाधारण चीज को चुनना संभव है.
- मेरी प्रेरणा हमेशा से मेरे सभी कम्पनी में यही रहा है की जो दुनिया पर मजबूत असर डाले.
- मेरी बड़ी गलती यह है की मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को अधिक महत्व देता हूँ.
- व्यक्ति तब बेहतर काम करता है जब उसे अपने लक्ष्य के बारे में पता हो की वह क्या है और क्यों है.
- हम सभी ऐसा भविष्य चाहते है जहाँ हम चीजो के बेहतर होने की उम्मीद करते है. ऐसा नहीं जहाँ आप चीजो के बदतर होने की उम्मीद करे.
Must Read : Short Inspirational Happy Fathers Day Quotes & Sayings